वान्टेड माफिया सुरेश पुजारी को फिलिपींस से किया गया गिरफ्तार
मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे में कई अपराध है दर्ज
मुंबई/दि.20 – माफिया सरगना सुरेश पुजारी फिलिपीन्स में गिरफ्तार हो गया है. उसके खिलाफ मुंबई नवी मुंबई और ठाणे क्षेत्र में जबरन वसूली, हत्या की कोशिश समेत दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद जांच एजेंसियों ने उसके प्रत्यर्पण की कोशिशें शुरु कर दी है.
ठाणे जिले के उल्हासनगर के निवासी सुरेश पुजारी ने शुरुआत में रवि पुजारी गिरोह के लिए काम किया था. सुरेश पुजारी वर्ष 2007 में देश छोडकर भाग गया था तथा वर्ष 2012 में वह विवाद के बाद रवि पुजारी से अलग हो गया था. इसके बाद डांस बार और होटल मालिक उसके निशाने पर थे. वह लगातार फोन कर उन्हें हफ्ते के लिए धमका रहा था. इतना ही नहीं तो बिल्डरों अथवा कारोबारियों को भी कई बार उसने हफ्ते के लिए फोन कर धमकाया था. डराने के लिए सुरेश पुजारी ने गुगों के जरिए फायरिंग भी कराई. इसी तरह एक वारदात वर्ष 2018 में हुई थी. जिसमें कल्याण-भिवंडी हाईवे पर स्थित केएन पार्क होटल में गोलियां चलाई गई थी. जिसमें रिसेप्शन पर बैठा एक कर्मचारी जख्मी हो गया था. सूत्रों के मुताबिक पुजारी की गिरफ्तारी के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियां लगातार इंटरपोल के संपर्क में थी और उसे सूचनाएं उपलब्ध करा रही थी. इन्ही सूचनाओं के आधार पर पुजारी को फिलिपींस फ्यूजिटिव सर्च यूनिट ने 15 अक्तूबर को गिरफ्तार किया. हालांकि पुलिस अभी मामले में आधिकारिक रुप से सुरेश पुजारी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है.