महाराष्ट्र
जिलेटीन लदे टेम्पो की टक्कर से वारकरी की मौत

केडगांव/दि.३ – पुणे-सोलापुर मार्ग पर चौफुला के निकट एक तेज रफ्तार टेम्पो द्वारा टक्कर मारे जाने के चलते पंढरपुर की ओर पैदल जा रहे रामभाउ बाजीराव सांडभोर (69, जुवलके खुर्द, तह. खेड, जि. पुणे) नामक वारकरी की मौत हो गई. यह हादसा आज शनिवार 3 जुलाई की सुबह घटित हुआ है.
जानकारी के मुताबिक जिले लदा टेम्पो क्रमांक टीएस-30/टी 7431 तेज रफ्तार से जा रहा था. इसी समय उसने पुणे-सोलापुर महामार्ग पर चौफुला के निकट रास्ते से पैदल जा रहे रामभाउ सांडभोर को भीषण टक्कर मार दी. जिसमें रामभाउ सांडभोर की मौके पर ही मौत हो गयी. इस हादसे के बाद टेम्पो चालक मौके से फरार होने की फिराक में था, लेकिन हवालदार गणेश पोटे ने पीछा करते हुए इस टेम्पो चालक को उरलीकांचन के पास पकडने में सफलता हासिल की.