अहमदनगर./दि.26- नासिक-पुणे महामार्ग पर संगमनेर तहसील में ट्रक में आग लगने से बारहवीं की प्रश्नपत्रिका जल जाने की घटना घटी थी. इस संबंध में भाजपा के ज्येष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने अलग से संशय व्यक्त किया है. महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में भर्ती प्रक्रिया सहित कोई भी परीक्षा पारदर्शकता से नहीं हो सकी. इसलिए यह आग की घटना भी गंभीर होकर इसकी उच्चस्तरीय जांच की जाये,ऐसी मांग पाटील ने की है.
नाशिक-पुणे महामार्ग पर संगमनेर तहसील के चंदनापुरी घाट में दो दिनों पूर्व यह घटना घटी थी. इस आग में राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल के पुणे विभाग की प्रश्नपत्रिका जल गई थी. इस संबंध में प्रसार माध्यमों से बोलते समय विखे पाटील ने कहा कि आग की यह घटना अत्यंत गंभीर है. प्रश्नपत्रिका जली या जलाई गई इस बारे में उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए. दसवीं-बारहवीं की परीक्षा की तारीख करीब आने पर पश्नपत्रिका लेकर जाने वाले टेम्पो को आग लगने की घटना अत्यंत गंभीर लग रही है. परीक्षा महामंडल द्वारा तकनीकी कारण बताकर पेपर की तारीख नये से घोषित भी कर डाली.