बुलढाणामहाराष्ट्र

वाशिम के वकील की बुलढाणा में हत्या

बुलढाणा/दि.10– हत्या करने के बाद ड्रम में डालकर दूसरबीड शिवार के खडकपूर्णा नदी में फेंका गया शव वाशिम जिले के एक वकील का रहने की बात पुुलिस जांच में सामने आयी है. घरेलू विवाद के चलते हत्या किए जाने की संभावना पुलिस ने व्यक्त करते हुए उस दिशा में जांच शुरू की है.
मृतक की शिनाख्त करने में किनगांव राजा पुलिस को सफलता मिली है. मृतक वकील का नाम रघुनाथ आत्माराम गवली (38) है. पत्नी द्बारा पति का शव पहचाने जाने से मृतक की शिनाख्त हुई. रिसोड तहसील का नंधाना यह उसका मूलगांव बताया जा रहा है और वह वाशिम में वकालत करता था. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button