एक दिसंबर से महंगा होगा टीवी देखना 50 फीसदी तक ज्यादा चुकानी होगी कीमत
ट्राई का नया टैरिफ ऑर्डर लागू होने से दाम बढ रहे हैं
मुंबई/दि.20 – टीवी देखने के शौकीन लोगों की जेब पर जल्द बोझ बढने वाला है. एक दिसंबर से जी, स्टार, सोनी, वायकॉम 18 जैसे प्रमुख ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क्स अपने कुछ चैनल का किराया बढा रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं को 50 फीसदी तक ज्यादा पैसे चुकाने पडेंगे.
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) का नया टैरिफ ऑर्डर (एनटीओ) लागू होने से दाम बढ रहे है. ट्राई ने मार्च 2017 में टीवी चैनल्स की कीमतों को लेकर एनटीओ जारी किया था. उसके बाद 1 जनवरी 2020 को एनटीओ 2.0 जारी हुआ. इसके चलते सभी नेटवर्क एनटीओ 2.0 के अनुसार चैनलों के दाम बदल रहे हैं. ट्राई का मानना है कि, एनटीओ 2.0 दर्शकों को उन चैनलों के चयन और भुगतान का विकल्प देगा, जिन्हें वे देखना चाहें. पहले ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क के बुके में शामिल चैनल की मंथली वैल्यू 15-25 रुपए के बीच होती थी. नए टैरिफ ऑर्डर में न्यूनतम मूल्य 12 रुपए तय है. ऐसे में नेटवर्क को ज्यादातर चैनल सिर्फ 12 रुपए में देने से घाटा होता. इससे निपटने के लिए ही पॉपुलर चैनल्स बुके से बाहर करने का रास्ता निकाला गया है.