अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पोहरा के जंगल में मृत मिला चौकीदार

अमरावती/दि. 27– समिपस्थ पोहरा गांव स्थित श्री सिडस् कंपनी के गोदाम में चौकीदारी का काम करनेवाला जग्गू कालिया कासदेकर नामक 45 वर्षीय व्यक्ति गत रोज पोहरा के जंगल में मृत पडा मिला. जिसकी जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच करनी शुरु की है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पोहरा गांव स्थित श्री सिडस् कंपनी के गोदाम में चौकीदारी का काम करनेवाला जग्गू कासदेकर पोहरा गांव में ही रहता था. जो 24 जनवरी को रात 8 बजे केकडे पकडने की बात कहकर अपने घर से निकला और रात में वापिस ही नहीं लौटा. चूंकि जग्गू कासदेकर को शराब पीने का व्यसन था. जिसके चलते परिजनों को लगा कि, वह शायद शराब पीकर कहीं पडा होगा. लेकिन दूसरे दिन भी जग्गू कासदेकर अपने घर नहीं लौटा तो रविवार को उसके घर के लोगों ने पुलिस स्टेशन जाकर उसकी गुमशुद्धी की शिकायत दर्ज कराई. इसी दौरान 26 जनवरी को सुबह 10.30 बजे पोहरा गांव में रहनेवाले नल्या सोनवणे ने जानकारी दी कि, जग्गू कासदेकर की दुपहिया पोहरा जंगल में नाले के पास पडी है. इस जानकारी के आधार पर जब कासदेकर परिजनों व गांववासियों ने उस जगह पर जाकर देखा तो जंगल से थोडा भीतर ही नाले के किनारे जग्गू कासदेकर का शव पडा दिखाई दिया. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि, जग्गू कासदेकर की मौत किस वजह से हुई.

Back to top button