जलसंधारण मंत्री गडाख ने थामा शिवसेना का दामन

मातोश्री पर मुख्यमंत्री ठाकरे के हाथों बांधा शिवबंधन

मुंबई/दि.११- राज्य के जलसंधारण मंत्री शंकरराव गडाख ने आज शिवसेना में प्रवेश किया. मातोश्री पर जाकर उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों शिवबंधन बांधकर शिवसेना में प्रवेश किया. इस समय शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर मौजूद थे. शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर उपस्थित होते. शंकरराव गडाख ने शिवसेना में प्रवेश करने के बाद ट्विट किया कि शिवसेना यह आम लोगों की पार्टी है. जनता के हिता को समझनेवाला यह दल है. बता दें कि शंकरराव गडाख ने नेवासा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से क्रांतिकारी शेतकरी दल से चुनाव लढ़ा था. इसके अलावा नगर जिले में शिवसेना की बागडोर संभालनेवाले नेता अनिल राठोड़ के निधन के बाद अब गडाख पर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Back to top button