जलसंकट निवारण के काम तत्काल पूर्ण किए जाए
बैठक में जिलाधिकारी कटियार ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.26-जिले में प्रमुखता से ग्रामीण क्षेत्र में ग्रीष्मकाल के दिनों में जलसंकट गहराया है. गांव के पारंपरिक जलस्त्रोत सूख जाने से नागरिकों के सामने जलसंकट की भीषण समस्या निर्माण हो गई है. इसलिए जलापूर्ति करने वाले विभागों ने पूर्णता की ओर आने वाली योजना का तत्काल शुरु कर नागरिकों को राहत देने के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए. जिले में ग्रीष्मकाल में निर्माण हुए जलसंकट निवारण हेतु जलापूर्ति करने वाले महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण, जिला परिषद, नगरपालिकाओं की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में ली गई. इस समय मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता महापात्र, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर उपस्थित थे.
जिलाधिकारी ने कहा कि, जलसंकट और जलापूर्ति की अनियमितता संबंध में शिकायतें व ज्ञापन बढ रहे है. जलसंकट रहने वाले गांवों में टैंकरद्वारा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि, यह अस्थायी पर्याय है. इस संबंध में जिन गांवों में जलापूर्ति करने वाली यंत्रणा ने काम शुरु किए है, वह एक माह के अंदर पूर्ण किए जाए, काम पूरा कर नागरिकों को उनके घर तक कैसे जलापूर्ति की जा सकेगी, इस बारे में नियोजन किया जाए, यह निर्देश जिलाधिकारी कटियार ने बैठक में दिए. तथा गादमुक्त बांध, गादयुक्त योजना प्रभावी ढंग से चलाने के लिए उपविभागीय अधिकारी ने प्रयास करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने बैठक में दिए.