महाराष्ट्र

भीमा नदी का जलस्तर घटा

पंढरपुरवासियों को मिली राहत

पंढरपुर/दि.१७ – उजनी व वीर बांध से किये जा रहे जलविसर्ग का प्रमाण अब कम कर दिया गया है और इस बांध से इस समय 20 हजार घनमीटर जलविसर्ग किया जा रहा है. जिसके चलते विगत कुछ दिनों से लगातार उफान पर रहनेवाला भीमा नदी का जलस्तर अब घट रहा है और पंढरपूर शहर में बाढ का पानी नीचे उतरने लगा है. हालांकि अब भी भीमा नदी में 2 लाख 15 हजार घनमीटर पानी बह रहा है, लेकिन इस नदी पर बने अहिल्या व नये पूल के नीचे जलस्तर घटा है. हालांकि इसके बावजूद अब तक इन दोनों पूलों से वाहनों की आवाजाही को अनुमति प्रदान नहीं की गई है.
उजनी बांध व वीर बांध परिसर में विगत दो दिनों से बारिश रूक गई है. ऐसे में अब बांध से छोडे जानेवाले पानी का प्रमाण कम कर दिया गया है. जिसके चलते बाढ का स्तर भी घट गया है. किंतु इससे पहले आयी बाढ और अतिवृष्टि से पंढरपुर तहसील के 95 गांव प्रभावित हुए है. जिसमें 440 घरों का काफी नुकसान हुआ है और 7 लोगों की जाने गयी है. पंढरपुर शहर में बाढ का असर कम होने के बाद लोगबाग अब अपने घर लौट रहे है. किंतु अब भी नदी के किनारेवाले क्षेत्रों में बाढ का पानी जमा है और यहां पर आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है.

Back to top button