
खामगांव/ दि. 5– मार्च के शुरूआत से सूरज आग उगलने लगा है. संपूर्ण राज्य में तापमान बढते ही जल किल्लत भी महसूस होने लगी है. अनेक स्थानों पर जलकुंभ सूखते जा रहे है. टैंकर से जलापूर्ति होनेवाले गांव की संख्या लगातार बढती जा रही है. पिछले एक सप्ताह में 70 गांव व 79 टैंकर बढाये गये है. 1 अप्रैल तक राज्य के 14 जिले के 141 गांव और 485 कस्बों में 178 टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है.
गत वर्ष समाधानकारक बारिश होने से भूजलस्तर में सुधार हुआ था. इस कारण जल किल्लत कम होने की संभावना थी. लेकिन कुछ क्षेत्र में बारिश कम होने के कारण पानी की किल्लत निर्माण हुई है. मार्च की शुरूआत में राज्य में केवल 19 टैंकर से जलापूर्ति शुरू थी. लेकिन एक माह में ही 159 टैंकर बढाए गये है.