* 5.48 प्रतिशत कम जल संचय
* राज्य जल संसाधन विभाग की जानकारी
मुंबई / दि.7- प्रदेश में बढते तापमान के चलते जलाशयों का जल भंडार कम हो रहा है. राज्य के कुल 3267 जलाशयों में 42.58 प्रतिशत पानी उपलब्ध है. जबकि 25 दिनों पहले यह जल भंडारण 62.04 प्रतिशत था. भीषण गर्मी के चलते 25 दिनों में जल भंडारण 19.46 प्रतिशत कम हुआ है. पिछले साल इसी दिन जलाशयों में 42.95 प्रतिशत जल संचय था यानि पिछले साल की तुलना में फिलहाल जलाशयों में पानी कम है.
नागपुर विभाग के 384 जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले 5.48 प्रतिशत पानी कम हुआ है. तेज गर्मी से जलाशयों में पानी सूखने के कारण जल भंडारण में मई महीने के आखीर तक और भी कमी आ सकती है. शुक्रवार को राज्य के जल संसाधन विभाग व्दारा यह जानकारी दी गई.
कहां कितना पानी
विभाग 6 मई 2022 6 मई 2021
नागपुर 39.15 प्रतिशत 44.63 प्रतिशत
अमरावती 51 प्रतिशत 47.68 प्रतिशत
औरंगाबाद 51.65 प्रतिशत 44.16 प्रतिशत
नासिक 42.22 प्रतिशत 46.07 प्रतिशत
पुणे 35.69 प्रतिशत 37.93 प्रतिशत
कोकण 48.77 प्रतिशत 49.16 प्रतिशत