महाराष्ट्रमुख्य समाचार

हमें चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है

ईडी की छापेमारी पर बोले हसन मुश्रीफ

कोल्हापुर/ दि. 11- आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी व्दारा राकांपा नेता व पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ के घर व कारखाने पर छापा मारने के साथ ही उनकी बेटी सहित अन्य कुछ रिश्तेदारों के घरों पर भी छापेमारी की गई. जिसके बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राकांपा नेता हसन मुश्रीफ ने कहा कि, पहले नबाब मलिक को निशाना बनाया गया. फिर असलम शेख पर कार्रवाई करने की बात कही गई. वहीं अब मेरे घर व प्रतिष्ठान के साथ ही मेरे रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की गई है. इससे साफ है कि, सत्ता पक्ष व्दारा ईडी की आड लेकर विशिष्ठ समुदाय के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.
ईडी व्दारा छापेमारी की कार्रवाई किये जाने के बाद राकांपा नेता हसन मुश्रीफ ने वीडियो वायरल करते हुए अपनी उपरोक्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, वे फिलहाल किसी काम के चलते बाहर है और उन्हें फोन के जरिये इस कार्रवाई के बारे में जानकारी मिली है. मुश्रीफ ने कागल तहसील बंद का आह्वान करने वाले अपने कार्यकर्ताओं से ऐसा नहीं करने और सरकारी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि, उनके किसी भी कार्यकर्ता ने कानून व व्यवस्था की स्थिति बिगाडने वाला काम नहीं करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button