महाराष्ट्रमुख्य समाचार

हम भाजपा के साथ बिल्कुल नहीं जा सकते

प्रकाश आंबेडकर ने दिया दो टूक बयान

* सीएम शिंदे के साथ हुई मुलाकात
मुंबई दि.16 – वंचित बहुजन आघाडी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर ने आज मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक बंद द्बार चर्चा भी हुई. जिसके चलते इस बात को लेकर कयास लगाये जाने लगी कि, संभवत: वंचित आघाडी द्बारा शिंदे गुट और भाजपा के साथ हाथ मिलाने की तैयारी की जा रही है. लेकिन इस मुलाकात के बाद मीडिया के साथ बातचीत में प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि, वे भाजपा के साथ बिल्कुल भी नहीं जा सकते और अगर कोई भाजपा के साथ खडा है, तो हम उस दल के साथ भी हाथ नहीं मिलाएंगे. अपने इस बयान के जरिए आंबेडकर ने साफ कर दिया कि, फिलहाल वे शिंदे गुट के साथ भी नहीं जाने वाले है.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, फिलहाल महाविकास आघाडी में जाने को लेकर भी कुछ भी तय नहीं हुआ है. और जब तक महाविकास आघाडी की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तब तक महाविकास आघाडी के साथ हाथ मिलाने का भी कोई सवाल नहीं उठता. ऐसे में हमारे पास अपने दम पर चुनाव लडने के अलावा और कोई पर्याय नहीं बचता है.

Back to top button