महाराष्ट्र

हमने 25 वर्ष तक युती में अंडे सेंके

सीएम उध्दव ठाकरे ने बारामती में कसा तंज

बारामती/दि.2- गत रोज राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के हाथों बारामती में इंक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया. जिसमें सीएम उध्दव ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा कि, राजनीति में भी एक इंक्यूबेशन सेंटर होना आवश्यक होता है और हमने भी 25-30 वर्ष पहले एक इंक्यूबेशन सेंटर खोला था. जिसमें हमने कुछ अवांछित अंडों को सेंका. हालांकि आगे क्या हुआ, यह सभी लोग देख रहे है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लिये बिना सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि, कई लोग दीपावली पर्व के बाद पटाखे फोडने की बात कह रहे है. वे पटाखे जरूर फोडे, लेकिन धुआं नहीं निकलना चाहिए.
राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद शरद पवार की उपस्थिति में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि, राजनीति में आलोचकों का होना बेहद जरूरी होता है. किसी समय हम भी एक-दूसरे के आलोचक हुआ करते थे. किंतु बालासाहब और पवार साहब की मैत्री भी सर्वज्ञात रही. जिसका सीधा मतलब है कि, राजनीति की जानी चाहिए, किंतु हर अच्छे काम में राजनीति को बीच में नहीं लाया जाना चाहिए. यदि अच्छे काम का समर्थन नहीं किया जा सकता, तो कम से कम उसमें विघ्न भी नहीं डाले जाने चाहिए. सीएम उध्दव ठाकरे ने इस कार्यक्रम में उपस्थित उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व सांसद सुप्रिया सुले की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि, पूरा पवार परिवार मन लगाकर अपने क्षेत्र सहित पूरे महाराष्ट्र के विकास हेतु काम कर रहा है और इस इंक्यूबेशन सेंटर के जरिये युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारी उठायी गई है, जो अपने आप में बेहद प्रशंसनीय है.

Related Articles

Back to top button