अमरावतीमहाराष्ट्र

अभियंताओं के साथ समन्वय रखकर शहर के विकास का नया स्ट्रक्चर निर्माण करेंगे

विधायक सुलभा खोडके ने अपने सत्कार निमित्त व्यक्त किए विचार

अमरावती/दि. 29– अभियंता यह अभियांत्रिकी का व्यवसायिक इस्तेमाल करनेवाले व्यक्ति है. जो वैज्ञानिक ज्ञान व अनुभव के भरोसे पर तकनीकी बातों का समाधान करने का प्रयास करते है. इस महत्वपूर्ण घटक के साथ अच्छा समन्वय रख हम अमरावती के विकास का नया स्ट्रक्चर निर्माण करेंगे, ऐसा प्रतिपादन नवनिर्वाचित विधायक सुलभा संजय खोडके ने किया. दि इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनियर्स (इंडिया) अमरावती लोकल सेंटर की तरफ से आयोजित सत्कार समारोह में वे बोल रही थी.
गुरुवार 28 नवंबर को अमरावती में गाडगे नगर परिसर स्थित विधायक सुलभा खोडके के निवासस्थान पर इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनियर्स लोकल सेंटर के सभी सदस्य व पदाधिकारियों ने अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार लगातार निर्वाचित होने पर सुलभा खोडके का स्नेहपूर्ण सत्कार किया. इस अवसर पर वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा उनका शाल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम में इन्स्टिट्यूशन ऑफ इंजिनियर्स महाराष्ट्र स्टेट सेंटर के अध्यक्ष आनंद जवंजाल, अमरावती के अध्यक्ष सुनील राठी, मानद सचिव प्रा. राम विघे, प्रदीप कोल्हे, जीवन सदार, गणेश बारब्दे, प्रा. प्रशांत पडोले, डॉ. संदीप फाले, प्रा. विजय काले, श्याम आजबले, वसंतराव मस्करे, जयप्रकाश जाधव, प्रशांत गावंडे आदि सहित अमरावती लोकल सेंटर के सभी सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button