महाराष्ट्र

मराठाओं को आरक्षण देंगे लेकिन ओबीसी से अन्याय नहीं होने देंगे

सीएम का दौरा: सीएम ने आरक्षण पर रूख साफ किया बोले

भंडारा/दि.25– मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष झूठा नेरेटिव फैलाकर पिछडे व आदिवासी बंधुओं को भ्रमित कर रहा है. पर यह नेरेटिव सृजन की तरह है, जो कुछ दिनों बाद अपने आप गायब हो जाएगा. डॉ. बाबासाहब को दो बार चुनाव में हरानेवाली कांग्रेस को 60 सालों तक संविधान याद नहीं किया. महायुति सरकार संविधान में बदलाव नहीं होने देगी. संविधान के मुद्दे की तरह ही ओबीसी वर्ग को भी आरक्षण के मुद्दे पर भ्रमित किया जा रहा है. राज्य सरकार मराठाओं को आरक्षण देगी. लेकिन ओबीसी वर्ग पर अन्याय नहीं होने देगी. सीएम सोमवार को भंडारा के खात रोड स्थित रेलवे मैदान पर 547 करोड के विकास कामों का भूमिपूजन करने पहुंचे थे. कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने मुख्यमंत्री के हाथों केसरी दुपट्टा पहनकर शिवसेना में प्रवेश किया. मंच पर डॉ. अश्विनी भोंडेकर, शिवसेना नेता किरण पांडव, अनिल गायधने, जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर कुर्तकोटी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button