महाराष्ट्रमुख्य समाचार

एक के बदले हम नए विधायक बनाएंगे

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटोले ने भरी हुंकार

* भाजपा को दी चेतावनी, राकांपा पर पलटवार
मुंबई./दि.3 – राज्य में विधान परिषद की 5 सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो गए है. इस चुनाव में नाशिक निर्वाचन क्षेत्र कुछ अधिक चर्चा में रहा. क्योंकि यहां पर कांगे्रस के सत्यजीत तांबे ने निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करते हुए कांग्रेस को जोरदार झटका दिया था. जिसके बाद महाविकास आघाडी ने शिवसेना की शुभांगी पाटील को उम्मीदवारी दी थी. लेकिन इस निर्वाचन क्षेत्र में सत्यजीत तांबे ने जबर्दस्त जीत हासिल की. जिसके बाद राकांपा नेता अजित पवार ने सत्यजीत तांबे का पक्ष लेते हुए कहा कि, राकांपा ने इस चुनाव में तांबे की सहायता की थी. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने नाशिक सीट पर अपना प्रत्याशी ही नहीं उतारा था और अप्रत्यक्ष रुप से तांबे का समर्थन किया था. ऐसे में नाशिक सीट पर चुनावी नतीजा घोषित होते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने अपनी सख्त व संतप्त प्रतिक्रिया दी है.
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व राकांपा नेता अजित पवार के बयान को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए नाना पटोले ने कहा कि, यदि अजित पवार जैसे जबाबदारी व्यक्ति इस तरह का बयान दे रहे है, तो हम महाविकास आघाडी की बैठक में इसे लेकर स्पष्टीकरण मांगेंगे. इसके साथ ही नाशिक में कांग्रेस को तोडने का जिस तरह से प्रयास किया गया, हम उसे बिल्कुल भी नहीं भुलेंगे और आज भले ही हमारा एक व्यक्ति ले जाया गया है, लेकिन हम उसके बदले अपने 50 नये विधायक तैयार करेंगे. इसे लेकर हमने अपनी रणनीति तैयार की है और हम इसमें निश्चित तौर पर सफल भी होंगे. इस आशय की चेतावनी नाना पटोले ने भाजपा नेताओं को दी. साथ ही उन्होंने सत्यजीत तांबे को लेकर पूछे गए सवालों पर कुछ भी कहने से इंकार करते हुए कहा कि, सत्यजीत तांबे के बारे में हाईकमान द्बारा निर्णय लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button