ड्रोन की सहायता से करेंगे ‘उस’ बात की तलाश

चकमा देना जारी, वनविभाग के जारी है प्रयास

लाखांदुर /दि.3– 30 मार्च को खेत शिवार में फसलों को पानी देने के लिए गये किसान पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारने वाले बाघ को कैद करने में वनविभाग को अब तक सफलता नहीं मिली है. बुधवार को फिर से शिकारी बाघ को जाल में फंसाने के लिए ट्रैप कैमरे में बढोत्तरी की गई है. मचान भी बढाई गई है. उस पर बैठकर शार्पशूटर बाघ पर नजर रखे हुए है. ड्रोन की सहायता से बाघ की तलाश की जा रही है.
खैरीपत निवासी डाकाराम देशमुख नामक किसान पर मक्के की फसल में छिपे बैठे बाघ ने हमला कर दिया था. इस हमले में संबंधित किसान की मृत्यु हो गई थी. इस घटना के बाद नागरिकों ने वनविभाग पर दबाव बढाया, तब बाघ को कैद करने के लिए प्रयास शुरु किये गये. नवेगांव बांध के विशेष व्याघ्र संरक्षण दल सहित नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प गोंदिया व भंडारा के बचाव दल को बुलाया गया है. परिसर में 4 मचान खडे गये गये है. इस पर चार शार्पशूटर तैनात है. परिसर में 4 पिंजरे और उसमें 4 शिकारी भी रखे गये है.

Back to top button