अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधानसभा जीतेंगे- राज ठाकरे

मुंबई/दि.17- विधानसभा चुनाव में अन्य किसी भी पार्टी की तुलना में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अधिक स्थानों पर चुनाव लडेंगी. केवल चुनाव लडेंगी ही नहीं तो जीतेंगी भी. राज्य में सत्ता आने का विश्वास पक्ष प्रमुख राज ठाकरे ने यहां व्यक्त किया. अपने निवास शिवतीर्थ पर मनसे पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक पश्चात राज ठाकरे मीडिया से बात कर रहे थे.
ठाकरे ने कहा कि मनसे कोई पहली बार चुनाव नहीं लड रही बल्कि 2009 और 2014 में भी चुनाव लडा. हमारी किसी से युति नहीं, आघाडी नही. इस लिए हम सर्वाधिक स्थानों पर लडेंगे. पुरे दम खम से लडेंगे. सरकारी योजनाओं के माध्यम से पैसे वितरण की राज ठाकरे ने आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस तरह नाहक पैसे बांटना उचित नहीं. इससे राज्य गरीब होगा.

Back to top button