गर्मी में विवाह, कैसे टिका रहेगा मेकअप

अमरावती /दि.6– आधुनिक काल में स्वास्थ के साथ-साथ शारीरिक सौंदर्य की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाता है और कलाकारों के साथ-साथ महाविद्यालयीन युवतियों व गृहिणियों द्वारा भी मेकअप किया जाता है. परंतु इस समय भीषण गर्मी का मौसम जारी रहने के चलते हर कोई पसीने ने लथपथ है और इसी मौसम के दौरान विवाह समारोह का भी आयोजन होता है. जिसमें दुल्हनों द्वारा सजधजकर मेकअप किया जाता है और सबसे बडी चिंता यही रहती है कि, गर्मी के मौसम दौरान छुटनेवाले पसीने से अपने मेकअप को कैसे बचाया जाए.
* पसीने से त्वचा होती है चिपचिपी
गर्मी के मौसम में निकलनेवाले पसीने से त्वचा तेलकट होने के साथ ही चिपचिपी भी हो जाती है. जिसके चलते गर्मी के मौसम दौरान मेकअप करते समय कई बातों को लेकर सावधानियां बरतनी पडती है. जिसके तहत गर्मी के मौसम दौरान आंखों के पानी को साफ कर काजल लगाना चाहिए. इअर बर्ड के जरिए काजल को मिक्स करने से व काफी देर तक टिका रहता है. जिसके साथ ही यूट्यूब पर उपलब्ध रहनेवाली कुछ टिप्स का भी फायदा लिया जा सकता है. इसके अलावा रात के समय मॉश्चरायजर लगाना भी फायदेमंद रहता है और फाउंडेशन में ब्लश ऑन करने से वह ज्यादा समय तक टिका रहता है.
* कितना होता है खर्च
गर्मी के मौसम में मेकअप हेतु अलग-अलग कीमतो में विविध ब्रैंड वाले सौंदर्य प्रसाधन बाजार में उपलब्ध है. जिसके तहत लिक्विड फाउंडेशन 1600 रुपए, मस्करा 480 से 600 रुपए, जेल लाईनर 550 से 600 रुपए, काजल 550 रुपए, लिपस्टिक 700 रुपए व फिक्सर 1500 रुपए तक उपलब्ध होता है.
* एचडी मेकअप की जबरदस्त क्रेझ
इन दिनों महिलाओं के मेकअप हेतु एचडी, थ्रीडी व टूडी मेकअप भी आ गए है. जिसमें से एचडी मेकअप की अच्छी-खासी क्रेझ महिलाओं के बीच देखी जा रही है. एचडी मेकअप के जरिए किसी भी व्यक्ति का पूरा लुक ही बदल जाता है. हालांकि इसके लिए बेहद पेशेवर व प्रशिक्षित मेकअप आर्टीस्ट की जरुरत पडती है.
* योग्य व गुणवत्तापूर्ण साहित्य का ही हो प्रयोग
मेकअप करते समय अच्छी तरह से देखने के बाद ही सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग करने की सलाह मेकअप आर्टीस्ट द्वारा दी जाती है. कई महिलाएं अपने घर पर ही अपना मेकअप करती है और ऐसा करते समय वे योग्य व गुणवत्तापूर्ण सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग नहीं करती. जिसके कई बार दुष्परिणाम भी सामने आते है.
* सर्वसामान्य युवक-युवतियों व महिलाओं द्वारा यदि गर्मी के मौसम दौरान मेकअप की ओर विशेष ध्यान दिया जाए तो गर्मी के मौसम में भी उनका चेहरा सुंदर दिख सकता है. साथ ही गर्मी के मौसम दौरान वातावरण के लिहाज से सावधानी बरतकर यदि योग्य तरीके से मेकअप किया जाए तो ऐसा करना काफी फायदेमंद भी साबित होता है.
– सुहानी वानखडे
मेकअप आर्टीस्ट