दो दिन में होगा वीक एन्ड लॉकडाउन पर फैसला
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी जानकारी
* फिलहाल जिला बंदी व पूर्व लॉकडाउन पर विचार नहीं
मुुंबई/दि.6– मुंबई सहित समूचे महाराष्ट्र में कोविड संक्रमितोें की लगातार बढती संख्या के मद्देनजर हालात को नियंत्रित करने हेतु किये जानेवाले उपायों पर विचार करने आज राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील तथा राकांपा नेता शरद पवार के बीच एक समीक्षा बैठक हुई. जिसमें कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने हेतु राज्य के विभिन्न शहरों व जिलों में लगाये जा रहे कडे प्रतिबंधों पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही तेजी से बिगड रहे हालात का जायजा लिया गया.
इस बैठक के पश्चात मीडिया के साथ संवाद साधते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, फिलहाल जिला बंदी अथवा संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत तो महसूस नहीं हो रहीं किंतु आगामी दो दिनों के भीतर हालात की समीक्षा करते हुए वीक एन्ड लॉकडाउन के बारे में विचार अवश्य किया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, बहुत जल्द होटल व मॉल को भी बंद करने के संदर्भ में निर्णय लेना जरूरी है. क्योंकि संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्कुल व कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया जा रहा है. ऐसे में यदि स्कुल व कॉलेज बंद रहने के चलते बच्चे होटल व मॉल में घुमेंगे, तो फिर स्कुल व कॉलेज को बंद करने का कोई फायदा ही नहीं होगा.