अवैध उत्खनन रोकने गए, जब्त की 50 लीटर गावठी शराब
तिवसा तहसीलदार की कार्रवाई, पुलिस ने मामला दर्ज कर किया ट्रैक्टर जब्त

तिवसा /दि 7– तिवसा तहसील में आनेवाले कौंडण्यपुर परिसर के शिंदवाडी में अवैध मुरुम का उत्खनन शुरू रहने की जानकारी तहसीलदार को मिलते ही वह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और छापा मारने पर 50 लीटर गावठी शराब बरामद हुई. यह घटना रविवार को दोपहर 1 बजे के दौरान घटी. राजस्व विभाग के दल ने अवैध शराब विक्रेता को पुलिस के हवाले कर दिया और अवैध उत्खनन करने वाला ट्रैक्टर जतिवसा ब्त कर लिया. आरोपी का नाम शिंदवाडी निवासी गजानन रामू राठोड (34) है.
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार मयुर कलसे को अवैध मुरुम उत्खनन की जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर वें अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. यहां उन्हें कुछ लोग ट्रैक्टर के साथ शराब का सेवन करते दिखाई दिए. तहसीलदार कलसे ने तलाशी के बाद ट्यूब में रखी हुई 50 लीटर गावठी शराब व शराब बनाने का साहित्य सहित कुल 40 हजार रुपए का माल जब्त किया. पुलिस द्वारा पंचनामा कर आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया. इस कार्रवाई में तहसीलदार मयुर कलसे के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार आशीष नागरे, पटवारी चंद्रसिंग दुलट, किशोर राठोड, तेजस सांगलुदकर का समावेश रहा. तिवसा तहसील में राजस्व विभाग द्वारा अवैध शराब जब्त करने की यह पहली कार्रवाी है, ऐसी चर्चा जारी है.
* शराब पुलिस के हवाले की
शिंदवाडी में मुरुम का अवैध उत्खनन करने कासथ कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे थे. इसी दौरान मुरुम का ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया और शराब कहां से आई इस बाबत जांच की गई. जांच के बाद 60 लीटर गावठी शराब पुलिस के हवाले की गई.
मयुर कलसे, तहसीलदार तिवसा.