महाराष्ट्र

पश्चिम रेलवे वाराणसी के लिए चलाएगा ट्रेन

रेल राज्यमंत्री दानवे का वादा

मुंबई/दि.७ – महानगर से वाराणसी के लिए जानेवाली सभी ट्रेन मध्य रेल्वे चलाता है. पर जल्द ही पश्चिम रेल्वे के मार्ग से भी वाराणसी के लिए ट्रेन चलाई जा सकती है. केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे पाटील की पहल पर बांद्रा टर्मिनस से वाराणसी के लिए जल्द ही सुपरफास्ट ट्रेन चल सकती है. फिलहाल मध्य रेल्वे के मुंबई सीएसटी, एलटीटी कुर्ला व दादर रेलवे स्टेशन से वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाती हैे. लेकिन पश्चिम रेलवे द्वारा मुुंबई से वाराणसी के लिए कोई ट्रेन नहीं चलाई जा रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता आर यू सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने रेल राज्यमंत्री दानसे से मुलाकात कर यह मांग उनके सामने रखी तो उन्होने पश्चिम रेल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्र् मोदी के संसदीय क्षेत्र के लिए ट्रेन शुरू करने का वादा किया.

Related Articles

Back to top button