* और 4 दिन तेज धूप का अंदाज
पुणे/ दि. 23-राज्य में गर्मी के चटके अधिक लग रहे है. शुक्रवार को राज्य में अधिकतम तापमान मालेगांव में 40. 8 डिग्री सेल्सिअस दर्ज किया गया. इस दौरान अगले 5 दिन राज्य में सूखा तापमान रहेगा. गर्मी के चटके कायम रहने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
झारखंड और परिसर पर चक्राकार हवाओं की स्थिति बन रही है. उससे मेघालय तक हवा के कम दबाब का पट्टा कायम है. जिसके कारण विदर्भ, मराठवाडा, उत्तर महाराष्ट्र में बदरीला वातावरण होने का दिखाई देता है. किंतु अधिकतम तापमान का पारा बढता ही जा रहा है. आगामी दिनों में दो से तीन डिग्री सेल्सिअस तापमान में वृध्दि होने का मौसम विभाग ने बताया.
कोकण के कुछ जिले को छोडकर मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा व विदर्भ के अनेक शहर का तापमान 35 डिग्री से अधिक है. अगले 5 दिनों में मौसम सूखा रहेगा. गर्मी का चटका कायम रहेगा.
राज्य में सबसे कम तापमान अहमद नग में 13.7 डिग्री सेल्सिअस दर्ज किया गया है.
राज्य में शुक्रवार को पुणे में अधिकतम तापमान 37. 5 डिग्री सेल्सिअस था. अहमद नगर 35.9, जलगांव 39, कोल्हापुर 35. 7, महाबलेश्वर 31.3, मालेगांव 40.8, नाशिक 36. 9, सांगली 36.8, सातारा 37, सोलापुर 38.6, मुंबई 32, अलिबाग 34.6, रत्नागिरी 3र्2.5, डहाणू 33.4, छत्रपति संभाजीनगर 37.6, परभणी 38.8, नांदेड 37.8, बीड 38, अकोला 39.8, अमरावती 38.2, चंद्रपुर 38.6, गोदिया 35, नागपुर 37.3, वाशिम 39.6, वर्धा 38.1 और यवतमाल में 39.5 डिग्री सेल्सिअस तापमान दर्ज किया गया .