महाराष्ट्रमुख्य समाचार

उपचुनाव हारे तो क्या हुआ, पूरा राज्य जीतते है

विधानसभा में सीएम शिंदे की फटकेबाजी

मुंबई/दि.3 – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज विधानसभा में तूफान फटकेबाजी करते हुए कहा कि, भाजपा एक ऐसा राजनीतिक दल है, जो भले ही उपचुनाव में हार जाए, लेकिन पूरा राज्य जीत लेती है. ऐसा इससे पहले युपी में भी हुआ था. लेकिन बाद मेें भाजपा ने पूरा युपी जीता. वहीं महाराष्ट्र के पुणे में 2 सीटों के उपचुनाव में से एक सीट पर चुनाव हार कर भाजपा ने पूर्वोत्तर के 2-3 राज्य जीत लिए.
इसके साथ ही सीएम शिंदे ने आज विधानसभा में बडे मजाकिया अंदाज के साथ भाषण देते हुए नेता प्रतिपक्ष अजित पवार पर जमकर तंज कसा. जिसके तहत उन्होंने कहा कि, जब शरद पवार ने बैठक लेने के साथ ही पूरे ग्रुप को बुलाया, तो आप गाडी बदलकर कहां-कहां गए थे. इसके फोटो रात 3 बजे हमारे पास आ गए थे. वहीं सुबह सबेरे हुई शपथविधि की अगली कहानियां जब फडणवीस द्बारा सुनाई जाएगी, तो सभी को जोरदार शॉक लगेगा.

 

Related Articles

Back to top button