महाराष्ट्र

अब तक जो नहीं हुआ, वह पीएम मोदी ने ओबीसी के लिए किया

 नेता प्रतिपक्ष फडणवीस का कथन

मुंबई/दि.19- ओबीसी आरक्षण के मसले को लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की महाविकास आघाडी सरकार पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए कहा है कि, देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने इतनी बडी संख्या में ओबीसी नेताओं को मंत्री बनाया है. जिसके चलते मंत्रिमंडल को देखने पर कहा जा सकता है कि, अब बहुजनों का राज्य आ गया है. साथ ही यह बात भी स्पष्ट तौर पर अधोरेखित हुई है कि, ओबीसी समाज के हित भारतीय जनता पार्टी के साथ ही सुरक्षित है.
यहां आयोजीत ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस ने कहा कि, प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने सबसे पहला निर्णय ओबीसी को संवैधानिक दर्जा देने के बारे में लिया था और केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी के लिए कई योजनाएं लायी गयी. इसी तरह महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा पहली बार ओबीसी मंत्रालय तैयार किया गया और ओबीसी के विकास हेतु निधी जारी की गई. जिसकी वजह से ओबीसी समाज का आर्थिक विकास हो रहा है. किंतु फिलहाल ओबीसी समाज का राजनीतिक आरक्षण सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. जिसे लेकर महाविकास आघाडी सरकार द्वारा झूठ पर झूठ कहा जा रहा है. जबकि हकीकत यह है कि, खुद आघाडी सरकार की गलतियों की वजह से ओबीसी समाज का आरक्षण खत्म हुआ है.

Back to top button