महाराष्ट्र
सरकारी अस्पतालों के रिक्त पदों को भरने क्या कर रही सरकार : कोर्ट
मुंबई/दि.४ – बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य सरकार से जानना चाहा है कि, राज्य भर में कोरोना का इलाज करने वाले सरकारी अस्पतालों में मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ के स्थायी पदों को भरने के लिए उसने क्या कदम उठाए हैं? भविष्य में कौन से कदम उठाएगी? इससे पहले याचिकाकर्ता के वकील राकेश भाटकर ने न्यायमूर्ति ए ए सैयद की खंडपीठ के समक्ष कहा कि सरकार सिर्फ अस्थायी पदों पर ठेके और सिर्फ कोरोना काल के दौरान पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर रही है. जबकि बडे पैमाने पर डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के स्थायी पर रिक्त है. इस पर सहायक सरकारी वकील ने कहा कि, सरकार ने कई बार रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है. लेकिन योग्य लोग नहीं मिल रहे हैं. इस पर कोर्ट ने फिलहाल याचिका पर सुनवाई १० सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी.