अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेरे रहते राज ठाकरे की जरुरत क्या है?

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का कथन

* पत्रकारों के सवाल पर किया प्रतिप्रश्न
डहाणू/दि.17 – जब राज्य की महायुति में हम शामिल है, तो फिर महायुति में राज ठाकरे की कोई जरुरत क्या है. इस आशय का सवाल केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने एक सवाल का जवाब देते हुए पूछा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक सक्षमीकरण शिविर व एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरीत किये गये. जिसके तहत डहाणू स्थित सेंट मेरी विद्यालय में तहसील के लाभार्थियों को साहित्य वितरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले विशेष तौर पर उपस्थित थे. इस समय आयोजित पत्रवार्ता में उन्होंने वाढवण बंदरगाह व मराठा आरक्षण सहित विविध मुद्दों पर अपनी बात रखी. साथ ही जब पत्रकारों से उनसे यह जानना चाहा कि, क्या आगामी विधानसभा चुनाव के समय राज ठाकरे की मनसे पार्टी भी महायुति में शामिल होगी, तो ऐसी संभावनाओं को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि, हम जैसे सहयोगियों के रहते महायुति को राज ठाकरे जैसे लोगों की कोई जरुरत नहीं है.

Related Articles

Back to top button