महाराष्ट्र

बारहवीं की परीक्षा का विकल्प क्या?

छात्र व अभिभावकों में संभ्रम

पुणे/दि.२७कोरोना की पार्श्वभूमि पर कक्षा दसवी ंकी परीक्षाएं रद्द की गई है. वहीं कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं आगे बढ़ा दी गई है. 12 वीं की परीक्षाएं रद्द करना संभव न होने से यह परीक्षाएं कौन सी पध्दति से ली जाये, इसे लेकर विविध विकल्पों का विचार किया जा रहा है. वहीं परीक्षाएं आगे बढ़ा दिये जाने से छात्र व पालकों में संभ्रम की स्थिति निर्माण हुई है.
यहां बता दें कि राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 12 वीं की परीक्षा के लिए राज्य से 13 लाख 17 हजार 986 विद्यार्थियों ने पंजीयन किया है. शिक्षा विशेषज्ञों की ओर से परीक्षा को लेकर अलग-अलग विकल्प सुझाये जा रहे हैं. वहीं छात्रों ने भी ऑनलाइन पध्दति से और कम अंकों की परीक्षा देकर तनाव से दूर रखने की अपेक्षा व्यक्त की है.

ऑफलाइन विकल्प स्वीकारने पर प्रश्नों की संख्या कम कर परीक्षा का समय कम किया जाये. परीक्षा को टालने के लिए छात्रों ने कृति संशोधन प्रकल्प पेश करना चाहिए व शिक्षकों में इस पर उनकी ऑनलाइन मौखिक परीक्षा लेनी चाहिए. दसवीं व ग्यारहवीं के अंकों पर कक्षा 12 वीं के नतीजे घोषित किये जाये.
– डॉ. अ.ल. देशमुख, शिक्षा विशेषज्ञ

Related Articles

Back to top button