अमरावतीमहाराष्ट्र

कक्षा 12 वीं के बाद अब आगे क्या?

अमरावती/दि.22– गत रोज कक्षा 12 वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. ऐसे में कक्षा 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावको द्वारा अब भविष्य को लेकर नियोजन किया जा रहा है. जिसके चलते हर कोई आगे की पढाई के लिए नियोजन करते हुए करिअर गाईडेंस का सहारा ले रहा है. जिसके चलते विभिन्न संकायो से कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको द्वारा भविष्य हेतु कुछ प्रश्न उपस्थित किए जा रहे है. जिन्हें देखते हुए शिक्षा विशेषज्ञ द्वारा हमेशा ही कहा जाता है कि, इन दिनों वैश्विक प्रतिस्पर्धा को देखते हुए बच्चों सहित अभिभावको ने कक्षा 8 वीं से ही करिअर की राह को स्पष्ट कर लेना चाहिए. ताकि आगे चलकर किस संकाय में पढाई करनी है तथा किस ओर आगे बढना है यह पहले से स्पष्ट हो.

* विज्ञान – नीट व जेईई के अंको पर ही होगा नामांकित कॉलेज में प्रवेश
– विद्यार्थियों के प्रश्न

– पदवी हेतु कौनसे पाठ्यक्रम है?
– बीएस.सी. व बीबीए पदवी पाठ्यक्रम भी उत्तम रोजगार उपलब्ध कराते है.

– कॉमर्स व कला शाखा में भी प्रवेश ले सकते है क्या?
– हां, इन दोनों शाखाओं में भी आगे की शिक्षा पूरी करना संभव है.

– नामांकित महाविद्यालयों में किन अंको के आधार पर प्रवेश मिलेगा
– नीट के अंको के आधार पर वैद्यकीय तथा जेईई के अंको के आधार पर अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम हेतु अच्छे व नामांकित कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है.

– अभिभावको के प्रश्न
– अब बच्चों को किस क्षेत्र में अवसर मिलेगा?
होटल इंडस्ट्रिज, हॉस्पिटल व्यवस्थापन, कार्पोरेट व्यवस्थापन व विधि क्षेत्र में भरपूर अवसर है.

– अपारंपारिक अवसर कौनसे है?
– आनेवाले वक्त में विधि व व्यवस्थापन क्षेत्र में भरपूर अवसर उपलब्ध होंगे.

– 70 फीसद अंको पर अच्छा कॉलेज मिलेगा क्या?
– नीट व जेईई के अंको के आधार पर निश्चित रुप से अच्छा कॉलेज मिल सकता है.

* वाणिज्य – कक्षा 10 वीं से ही करें सीए पाठ्यक्रम की तैयारी, मैनेजमेंट में भी अवसर

– विद्यार्थियों के प्रश्न
– बी.कॉम के अलावा अन्य पर्याय कौनसे है?
– बीसीए ऑनर्स, एलएलबी व बीबीए में करिअर के बेहतरीन अवसर है.

– सीए होने के लिए 65 फीसद अंक पर्याप्त है क्या?
– बिलकुल, लेकिन सीए फाऊंडेशन की प्रवेश परीक्षा में भी अच्छे अंक मिलने चाहिए.

– बी.कॉम की पढाई मराठी से की जाए या अंग्रेजी से?
– दोनों माध्यमो से पढाई करना पूरी तरह योग्य है. संकल्पना स्पष्ट होना जरुरी है.

– अभिभावको के प्रश्न
– वाणिज्य शाखा में कौनसे अवसर है?
– सीए, लॉ, मास कॉम व रिटेल मैनेजमेंट में बेहतरीन अवसर है.

– सीए की तैयारी कब शुरु की जाए?
– कक्षा 10 वीं से ही सीए की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए.

– 60 फीसद अंको पर कौनसा अवसर मिलेगा?
– फैशन डिझायनिंग व बिझनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी अच्छे अवसर

* कला – युपीएससी व एमपीएससी सहित स्पर्धा परिक्षाओं की तैयारी हेतु सर्वोत्तम शाखा

– विद्यार्थियों के प्रश्न
– कला शाखा में आगे कौनसे अवसर है?
सामाजिक कार्य, बीएड, होटल व्यवस्थापन व विधि क्षेत्र में अच्छे अवसर मिल सकते है.

– स्पर्धा परीक्षा हेतु कौनसे विषय लिए जाए?
इतिहास, भूगोल व अर्थशास्त्र जैसे विषय बेहद उपयुक्त साबित हो सकते है.

– किस भाषा से पदवी की शिक्षा ली जाए?
– हिंदी, मराठी व अंग्रेजी सहित किसी विदेशी भाषा में भी शिक्षा हासिक की जा सकती है.

– अभिभावको के प्रश्न
– कला शाखा में रोजगाराभिमुख अवसर कौनसे है?
– फैशन डिझायनिंग व मास कम्युनिकेशन क्षेत्र में अवसर मिल सकता है.

– कला शाखा का फायदा किन परिक्षाओं के लिए होता है?
– युपीएससी व एमपीएससी सहित बैंक की परीक्षा एवं विविध स्पर्धा परिक्षाओं के लिए कला शाखा बेहद फायदेमंद है.

– क्या पदवी की पढाई के दौरान भी स्पर्धा परीक्षा दी जा सकती है?
– स्पर्धा परीक्षा के लिए पदवी प्राप्त रहना बेहद आवश्यक होता है. हालांकि पदवी की पढाई के दौरान स्पर्धा परीक्षा के लिए तैयारी जरुर की जा सकती है.

Related Articles

Back to top button