महाराष्ट्र

मेलघाट में आईपीएस अधिकारी दोरजे की कौनसी सिफारिशेें लागू हुई: कोर्ट

मुंबई/दि. 15– मुंबई बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरूवार को कहा कि मेलघाट के मुद्दे को लेकर आईपीएस अधिकारी दोरजे की रिपोर्ट व्यापक है. राज्य सरकार हमें बताए कि इस रिपोर्ट की किन सिफारिशें को लागू कर दिया गया है. कौन सी सिफारिशें लागू होने की प्रक्रिया में है? किन सिफारिशों को लागू नहीं किया जा सकता मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक की खंडपीठ ने राज्य सरकार को इस संबंध में हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है. इससे पहले सरकारी वकील प्रियभूषण काकडे ने खंडपीठ के समक्ष कहा कि मेलघाट के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार के 17 विभागों की बैठक हुई है. इसके अलावा मेलघाट से जुडी दिक्कतों को कैसे सुधारा जा सकता है. इसको लेकर उनके पास कई सुझाव आए है. इन सभी सुझावों को संकलित करने के लिए उन्हें थोडा समय दिया जाए. इस पर खंडपीठ ने कहा कि हमें मेलघाट के मुद्दे को लेकर आईपीएस अधिकारी दोरजे की रिपोर्ट व्यापक लग रही है. इसलिए सरकार बताए कि इस रिपोर्ट की किन सिफारिशों को लागू कर दिया गया. कोर्ट ने अब इस याचिका पर सुनवाई 11 अगस्त को रखी है.

Back to top button