महाराष्ट्र

जो, जो हो रहा है, उसे सिर्फ देखते रहे ः सुशीलकुमार शिंदे

सोलापुर/दि.14- राज्य की राजनीति में जो हुआ, उस पर अब प्रतिक्रिया देना उचित नहीं.अब जो-जो होता है, उसे सिर्फ देखना है. जिस पद्धति से दो-दो उपमुख्यमंत्री हुए, वह नई परंपरा अब महाराष्ट्र में शायद शुरु हुई है, ऐसा लग रहा है. ऐसा कहते समय ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में फूट पड़ी. लेकिन कांग्रेस पार्टी में कभी फूट नहीं पड़ेगी, ऐसा दावा पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत में किया.
कांग्रेस विचारों से पक्की है. कांग्रेस कभी नहीं फूटेगी. पिछली बार एक बार फूट पड़ी थी, लेकिन अब आगे कभी फूट नहीं पड़ेगी, ऐसा स्पष्टीकरण सुशीलकुमार शिंदे ने दिया.
तीन पार्टियों की सरकार राज्य में आयी है. इस बाबत पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि अब सरकार किस पद्धति से चलाते हैं, वह देखना है. राष्ट्रवादी में एक बार फूट पड़ी है. अब उन्हें खींचकर फिर से नहीं लाया जा सकेगा. अब चुनाव आ रहे हैं. सर्वसामान्य जनता ही उन्हें सबक सिखाएगी. नई राजनीति पर सब चीढ़ गए हैं. इसका असर आगामी चुनाव में दिखाई देगा.
* तिलक पुरस्कार बाबत नो कॉमेंट्स
लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घोषित हुआ है. इस पर से राज्य की राजनीति में विवाद होते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा पूछे जाने पर सुशीलकुमार शिंदे ने नो कॉमेंट्स.. नो कॉमेंट्स कहते प्रतिक्रिया देने हेतु इनकार किया.

Related Articles

Back to top button