महाराष्ट्र

भारत समेत दुनियाभर में WhatsApp, Facebook और Instagram डाउन

कंपनी ने जारी किया बयान

मुंबई/दि. 4 – सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वाट्सऐप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) दुनियाभर में डाउन हो गया है. सोमवार रात करीब 9 बजकर 15 मिनट पर तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डाउन हो गए जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के मुताबिक तीनों प्लेटफॉर्म का सर्वर डाउन हो गया है.
बताया जा रहा है कि भारत समेत कई देशों में लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से ट्विटर पर भी लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एरर शो कर रहे हैं. वाट्सऐप में जहां मैसेज भेजने या प्राप्त करने में समस्या आ रही है तो वहीं इंस्टाग्राम में भी फीड रिफ्रेश नहीं हो रही है. इसके अलावा फेसबुक पेज भी लोड नहीं हो पा रहा है.

वेब सर्विसेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट downdetector.in पर भी काफी यूजर्स की तरफ से शिकायत की गई है. आधे घंटे से ज्यादा समय से तीनों सर्विस डाउन हैं. डाउनडेटेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक, व्हाट्सएप यूजर्स मैसेज भेजने के साथ-साथ एप में दिक्कतों की भी रिपोर्ट कर रहे हैं. डाउनडेटेक्टर वेबसाइट व्हाट्सएप के लिए लगभग 9,000 क्रैश रिपोर्ट दिखा रही है.
वाट्सऐप ने सर्विस के डाउन होने पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, हमें पता है कि इस समय कुछ लोगों को WhatsApp में समस्या आ रही है. हम चीजों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द यहां एक अपडेट भेजेंगे.
वहीं फेसबुक ने भी ट्विटर पर कहा है कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को Facebook ऐप एक्सेस करने में समस्या हो रही है. हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं, और किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं

 

Related Articles

Back to top button