महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जब खुद मुख्यमंत्री उतरे नाले में

सीएम शिंदे ने लिया सफाई के काम का जायजा

* नाला सफाई कामगारों के साथ संवाद भी साधा
मुंबई/दि.20 – प्रतिवर्ष बारिश के मौसम दौरान मुंबई में जगह-जगह पर जलजमाव वाली स्थिति बन जाती है. ऐसा इस वर्ष ना हो, इस हेतु खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्बारा मुंबई शहर में स्थित कई नालों का मानसून पूर्व निरीक्षण किया जा रहा है. जिसके तहत विगत दो दिनों से सीएम शिंदे ने कई बडे नालों की साफ-सफाई के कामों का जायजा लिया और मुंबई मनपा के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. वहीं आज ओशीवरा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नाले की सफाई का जायजा लेते समय सीएम शिंदे खुद ही इस नाले में उतरकर और उन्होंने नाले में चल रहे सफाई कामों का जायजा लेने के साथ ही वहां पर काम कर रहे कामगारों के साथ संवाद भी साधा. सीएम शिंदे को यूं अकस्मात साफ-सफाई के कामों का जायजा लेने हेतु नाले में उतरता देख उनके साथ उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों के भी हाथ-पांव फुल गए थे.
इस समय सीएम शिंदे ने स्पष्ट तौर पर कहा कि, बारिश के मौसम दौरान कहीं पर भी जलजमाव वाली स्थिति नहीं बननी चाहिए और मुंबई वासियों को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. इस बात को ध्यान में रखते हुए नालों की साफ-सफाई का काम पूरी जिम्मेदारी के साथ होना चाहिए और नालों से निकलने वाले कचरें को तीन दिन के भीतर नाले के किनारे से हटाया जाना चाहिए. यदि इस काम में कोई भी लापरवाही पायी जाती है, तो संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button