महाराष्ट्रमुख्य समाचार

हमारी सत्ता आई तो पुन: जांच

फोन टेपिंग पर बोले वडेट्टीवार

मुंबई दि.9– नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने फोन टेपिंग प्रकरण की दोबारा जांच करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हमारी सत्ता आने पर पुन: जांच होगी और जो दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी. आईपीएस रश्मी शुक्ला को फोन टेपिंग प्रकरण में राहत मिली. दोनों केस रद्द कर दिए गए. उन्होंने कहा कि सत्ता के बल पर सही को गलत और गलत को सही किया जा रहा है. सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.
रश्मी शुक्ला फोट टेपिंग प्रकरण के कारण चर्चा में आई है. देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री रहते विपक्ष के नेताओं के फोन टेप करने का आरोप आईपीएस अधिकारी शुक्ला पर लगाया गया था. इस मामले में उन पर दर्ज दोनों एफआईआर रद्द की गई है. कांग्रेस नेता नाना पटोले के फोन टेप किए जाने के मामले में पुणे के बंड गार्डन थाने में, शिवसेना सांसद संजय राउत और राकांपा नेता एकनाथ खडसे के प्रकरण में कुलाबा थाने में अपराध दर्ज किए गए थे.

Back to top button