महाराष्ट्र

कब मिलेंगे निवेशकोें 871 करोड?

  •  बीएचआर घोटाला मामले में कार्रवाई शुरू

  •  22 जिलों में 81 अपराध दर्ज

जलगांव/दि.25 – भाईचंद हिराचंद रायसोनी मल्टीस्टेट सहकारी पतसंस्था यानी बीएचआर बैंक में हुए करोडो रूपये के घोटाला मामले में संस्था के संस्थापक, संचालक, एजेेंट, सीए तथा अवसायक काल के दौरान गलत पध्दति से सावधी जमा के साथ कर्ज की मैचिंग करनेवाले बडे कर्जदार ऐसे कुल 30 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. लेकिन अब तक अपने गाढे-पसीने की कमाई को निवेश करनेवाले लोगों को बैंक से उनका पैसा वापिस नहीं मिला है. अत: इन निवेशकों को उनके 871 करोड रूपये कब वापिस मिलेंगे, यह इस समय सबसे बडा सवाल है.
बता दें कि, वर्ष 2015 की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक इस संस्था में करीब 90 हजार लोगों ने अपना पैसा निवेश किया है और इन निवेशकों को 871 करोड रूपये वापिस लौटाना बाकी है. इस मामले में मुख्य संदेहित अवसायक जीतेंद्र कंडारे, उद्योजक सुनील झंवर सहित अन्य कई लोगों की गिरफ्तारी होना भी अभी बाकी है. इस संस्था पर नये प्रशासक की नियुक्ति हो चुकी है. पुणे निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका व निवेशक रंजना खंडेराव घोरपडे (65) द्वारा दी गई शिकायत में जालसाजी का आंकडा 17 लाख 8 हजार 742 रूपये था. वहीं इसके बाद अन्य लोगों से मिली शिकायतों के चलते अब यह रकम 61 करोड 90 लाख 88 हजार 163 रूपयों पर जा पहुंची है.

  • राज्य में 81 मामले, 12 मामलों में चार्जशीट दाखिल

– बीएचआर अपहार व जालसाजी मामले को लेकर चेअरमैन व संचालक के खिलाफ 22 दिनों में 81 अपराध दर्ज किये गये है. इन सभी मामलों के मुकदमे जलगांव कोर्ट में चलाये जायेंगे.
– इन सभी अपराधों में 14 आरोपी जलगांव के ही है. जिनमें संस्थापक चेअरमैन प्रमोद रायसोनी सहित 12 संचालक व 1 व्यवस्थापक का समावेश है. ये सभी आरोपी इस समय जलगांव जेल में बंद है.

  • इन लोगों का है आरोपियों में समावेश

संस्थापक प्रमोद भाईचंद रायसोनी सहित दिलीप कांतीलाल चोरडिया, सूरजमल भबुतमल जैन, दादा रामचंद्र पाटील, भागवत संपत माली, राजाराम काशीनाथ कोली, भगवान हिरामण वाघ, यशवंत ओंकार गिरी, शेख रमजान शेख अब्दुल नबी मण्यार, सुखलाल शहादू माली, ललीताबाई उर्फ लता राजू सोनोने, मोतीलाल ओंकार जिरी, डॉ. हितेंद्र यशवंत महाजन व इंद्रकुमार आत्माराम लालवानी को 3 फरवरी 2015 को गिरफ्तार किया गया था. ये सभी आरोपी इस समय जलगांव कारागार में है.

  • दृष्टिक्षेप में बीएचआर

264 कुल शाखाएं
90 हजार कुल निवेशक
879 करोड कुल निवेश
22 हजार कुल कर्जदार
724 करोड रूपये कर्जदारों से मिलना बाकी

  • 90 हजार निवेशकों के 871 करोड रूपये फंसे

– वर्ष 2015 की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक संस्था में 90 हजार निवेशक है. जिनके द्वारा बैंक में 871 करोड रूपये जमा कराये गये थे. इसके अलावा बैंक के 22 हजार लोग कर्जदार है. जिनकी ओर से 724 करोड रूपयों की कर्ज अदायगी होना बाकी है.
– बीएचआर संस्था का विस्तार महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, गोवा, आंध्रप्रदेश, कनार्टक व छत्तीसगढ इन 9 राज्यों में है तथा संस्था का मुख्यालय जलगांव में है.

  • बीएचआर को लेकर दर्ज मामलों की स्थिति

81 कुल मामले
15 कुल आरोपी (संचालक)
14 आरोपी गिरफ्तार
1 आरोपी फरार
12 मामलों में चार्जशीट
69 शेष मामलों में आरोप तय

Related Articles

Back to top button