महाराष्ट्र

हमला करनेवाले 4 आतंकवादी कहां हैं ?

ऑपरेशन सिंदूर’ पर राज ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया

मुंबई/दि. 7– पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटक मारे गये. जिसका बदला कल भारतीय सेना ने मध्य रात 1.30 बजे के दौरान पाक व्याप्त कश्मीर और पाकिस्तान पर मिसाइल दाग कर लिया. जिसमें 9 आतंकवादियों के अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया और 100 से अधिक आतंकवादी मारे गये.
भारतीय सेना द्बारा चलाए गये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. जिसमें उन्होंने कहा कि हमला करनेवाले 4 आतंकवादी कहा है. पहलगाम में हमले के बाद आतंकवादियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई. युध्द पर्याय नहीं है. जहां पर्यटक थे वहां सुरक्षा नहीं थी. पत्रकारों ने यह प्रश्न उपस्थित करना चाहिए. प्रधानमंत्री हमले के बाद अपना दौरा छोडकर वापस आ गये और वे सीधे बिहार पहुंचे. मॉकड्रील की बजाय कोबिन ऑपरेशन करें इस प्रकार की प्रतिक्रिया मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने दी.

Back to top button