अन्य शहरमहाराष्ट्र

शालाओं के 8 लाख बच्चे गए कहां?

यू-डायस की आंकड़ों में घपला

* लगातार कम हुई छात्र संख्या
मुंबई/दि.12- राज्य की 4 हजार 71 शालाओं में गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 36 लाख 54 हजार 44 विद्यार्थी संख्या पंजीकृत की गई थी. लेकिन 2022-23 में यह संख्या कम होकर 28 लाख 19 हजार 192 है. जिसके चलते 8 लाख 34 हजार 852 विद्यार्थी संख्या कम होने की बात महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षण परिषद ने अपनी रिपोर्ट में कही है.
शाला, विद्यार्थियों की अद्यावत जानकारी के लिए शासन द्वारा युृ-डायस प्लस ऑनलाइन प्रणाली अस्तित्व में लायी गई है. इसलिए शालाओं की विद्यार्थी संख्या सही मिलने में मदद होती है. लेकिन 8 अगस्त 2023 की रिपोर्ट के अनुसार 4 हजार 71 शालाओं में प्रत्येक 100 से अधिक विद्यार्थी संख्या कम होने की बात कही गई है. यह संख्या क्यों कम हुई. इस पर अब विचारमंथन किया जा रहा है. जिसके चलते यु-डायस प्रणाली में गलती होने पर तुरंत दुरुस्त कर अद्यावत करने के निर्देश महाराष्ट्र राज्य शिक्षण परिषद, मुंबई के राज्य प्रकल्प संचालकों ने दिए हैं.
* 95.78 प्रतिशत आधार पंजीयन
राज्यभर के 95.78 प्रतिशत विद्यार्थियों के ऑनलाइन आधार पंजीयन यु-डायस प्रणाली में हुए है. इनमें से 53.45 प्रतिशत विद्यार्थियों के आधार वेलिडेशन शॉलाओं की लॉगिंन में पूर्ण हुए है. शेष 46.55 प्रतिशत विद्यार्थियों का आधार वैलिडेशन फिर से शालाओं में लॉगिन से करना पड़ेगा.

कम हुई विद्यार्थी संख्या
शाला                                विद्यार्थी
शासकीय             304            49,855
अनुदानित           1,518       2,79931
बिनाअनुदानित    418         85054
स्वयंअर्थसहायित 1,839       4,20012
कुल                   4,071        834852

Related Articles

Back to top button