अकोलामहाराष्ट्र

पुणे से निकला आशीष आखिर कहां गायब हुआ?

पुलिस कर रही तलाश

* अकोला रेल्वे स्टेशन पर मोबाईल और लैपटॉप मिला
अकोला/दि.26-पिछले तीन साल से पुणे के भोसरी परिसर में निवास कर शिक्षा प्राप्त कर रहा 25 वर्षीय युवक अचानक रूम खाली कर अपने गांव जाने की बात कहकर निकला, लेकिन वह अपने मूल गांव बार्शीटाकली पहुंचाही नहीं. पुणे में भी उसकी तलाश करने पर उसका पता नहीं चला. जिससे आखिर आशीष कहां गया? यह सवाल परिवार के सदस्य कर कर रहे है. आशीष की कॉलेज बैग अकोल रेलवे स्टेशन पर मिली. तथा लैपटॉप, बंद मोबाईल और अन्य सामान बैग में लिा. आठ दिनों से आशीष तलाश जारी है. बार्शीटाकली के भावसारपुरा निवासी आशीष गजानन बोपुलकार 25 लापता युवक का नाम है. वह तीन साल से पुणे के भोसरी परिसर के देवीदास नामदेव गिरणे के रूम में किराये से रहता था. पिछले सप्ताह आशीष की उसकी मां के साथ मोबाइल पर बात हुई थी. सुबह बातचीत होने के बाद शाम को फिरसे उससे बात करने का प्रयास करने पर उसका मोबाइल बंद आ रहा था. पुणे पहुंचकर आशीष के बडे भाई अक्षय बोपूलकर ने घरमालिक से भेंट की. आशीष 16 जून को सुबह 10.30 बजे रूम खाली कर गांव जाने की बात कहकर सामान लेकर चला गया, ऐसा घरमालिक ने बताया. लेकिन आशीष अकोला पहुंचाही नहीं. 18 जून को अकोला रेल्वे स्टेशन पर आशीष की कॉलेज बैग एक बेंच पर लावारिस स्थिति में पाई गई, जिसमें उसका लैपटॉप, बंद पडा मोबाइल व अन्य सामान था. बैग मिलने से आशीष के परिजनों की चिंता बढ गई है.

* संपर्क करने का आह्वान
लापता आशीष के बारे में किसी को कोई भी जानकारी मिली तो वे पुणे भोसरी पुलिस थाना अथवा अकोला रेल्वे पुलिस थाना या बार्शीटाकली पुलिस से संपर्क करने का आह्वान किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button