महाराष्ट्रमुख्य समाचार

चाहे मौसम कैसा भी, मलबार हिल की हवा अच्छी रहती है

राजभवन के नुतनीकरण पर सीएम ठाकरे का कथन

* राष्ट्रपती के हाथों राजभवन के नये दरबार हॉल का हुआ लोकार्पण
मुंंबई/दि.11– मुंंबई के जिस इलाके में राज्यपाल का सरकारी आवास राजभवन स्थित है, उस परिसर की हवा बेहद ठंडी रहती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, मुंबई सहित महाराष्ट्र में राजनीतिक मौसम और हवा चाहे कैसा भी क्यों न हो, लेकिन मलबार हिल में हवा हमेशा शांत और बेहतरीन ही रहती है. इस आशय के शब्दों में सीएम उध्दव ठाकरे ने आज एक तरह से राजभवन को लेकर राजनीतिक तंज कसा.
बता दें कि, आज राष्ट्रपती रामनाथ कोविद के हाथों मुंबई स्थित राजभवन के नये दरबार हॉल का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि, समूचे देश में मुंबई का राजभवन अपने आप में सबसे अनूठा व अप्रतिम है. जिसके एक ओर समुद्र किनारा है. वहीं दूसरी ओर शानदार हरियाली है. साथ ही इस परिसर में हमेशा ठंडी हवाएं चलती है. ब्रिटीशकाल में बने इस राजभवन ने गुलामी से लेकर आजादी तक काफी लंबा दौर देखा है. ऐसे में इसके पुरातन महत्व व सौंदर्य को बरकरार रखते हुए इस राजभवन का आधुनिकीकरण किया गया है.
इस अवसर पर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण तथा पर्यटन व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे सहित महाविकास आघाडी सरकार के अनेकों मंत्री व नेता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button