कौन अनिल बोंडे, उनकी लायकी व बुद्धि कितनी

शिंदे गुट के नेता शिवतारे ने किया पलटवार

मुंबई/दि.15 – गत रोज राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर बयान देते हुए अप्रत्यक्ष तौर पर सीएम शिंदे के लिए ‘मेंढक’ शब्द का प्रयोग करने वाले भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे पर शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता विजय शिवतारे ने पलटवार किया है. जिसके तहत शिवतारे ने कहा कि, बोंडे किसी समय उनके साथ राज्य मंत्रिमंडल में शामिल थे और उन्हें बोंडे का बौद्धिक स्तर अच्छे से पता है. ऐसे में इस बात का भी महत्व होता है कि, टीका करने वाला व्यक्ति कौन है. डॉ. बोंडे जैसे बौद्धिक स्तर वाले व्यक्ति द्बारा की गई टीका का जवाब देना भी व्यर्थ है. क्योंकि डॉ. बोंडे का कोई बौद्धिक स्तर ही नहीं है. बल्कि वे अपने आप को देवेंद्र फडणवीस का नजदीकी व्यक्ति दिखाने हेतु बेतुके बयान दे रहे है. भाजपा व शिंदे गुट की युती में डॉ. बोंडे जैसे लोगों की कोई भूमिका व महत्व नहीं रहने की बात कहते हुए विजय शिवतारे ने यह भी कहा कि, डॉ. बोंडे जैसे लोगों ने अपने दायरे में रहना चाहिए.

Back to top button