महाराष्ट्र

सबसे अच्छा मुख्यमंत्री कौन? उद्धव ठाकरे कि एकनाथ शिंदे?

विधायक बच्चू कडू का सूचक वक्तव्य

* मराठवाडा में इस बार विधानसभा की उम्मीदवारी देगे
मुंबई/दि.20 – आगामी विधानसभा चुनाव के पृष्ठभूमि पर सत्तारुढ और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप तेज हुए दिखाई देते है. मराठा आरक्षण के मुद्दे पर से राजनीतिक वातावरण गरमाता दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब प्रहार संगठना के संस्थापक बच्चू कडू ने सबसे अच्छा मुख्यमंत्री कौन? इस बाबत सूचक वक्तव्य किया है. साथ ही राज्य के अनेक मुद्दो पर स्पष्ट शब्दो में कहा है.
पत्रकारो के बातचीत करते हुए बच्चू कडू ने कहा कि, लाडला भाई योजना लाई गई है. सबकुछ ठिक रहे युवाओं को सरकार अधिक पैसे देती और जिनके हाथ-पैर नहीं है उनका एक हजार रुपए में मुंह बंद करना उचित नहीं है. हम आगामी 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर विभागीय आयुक्त कार्यालय पर निराधार और दिव्यांगो को लेकर मोर्चा निकाल रहे है. राज्य सरकार ने केवल जातिनिहाय और मतदाताओं को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहन और भाई योजना लाई है, ऐसी टिप्पणी भी बच्चू कडू ने की. मराठा में भी इस बार विधानसभा के उम्मीदवार दिए जाएगे, ऐसा भी कडू ने कहा. अशोक चव्हाण से लेकर अब तक अनेक मुख्यमंत्री देखे और अनेको के काम भी देखे. अब तक सबसे बेस्ट मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लगे, ऐसा भी उन्होंने कहा. उद्धव ठाकरे के प्रति पूछे जाने पर कडू ने कहा कि, उद्धव ठाकरे पार्टी प्रमुख के रुप में ठिक है, मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं. बच्चू कडू ने अंत में मांग की है कि, सरकार ने अब लाडला दिव्यांग योजना और लाडला पत्रकार योजना भी लानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button