महाराष्ट्रमुख्य समाचार

करकरे की हत्या में किसका हाथ था?

सीएम ठाकरे का नाम लेते हुए सोमय्या ने लगाये गंभीर आरोप

पुणे/दि.24- हमेशा ही सनसनीखेज बयान देनेवाले भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ने अब महाराष्ट्र एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे की मृत्यु को लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाये है. हेमंत करकरे की हत्या किसने की, यह प्रश्न उपस्थित करते हुए सोमय्या ने कहा कि, सीएम उध्दव ठाकरे से संबंधित कुछ व्यवसायियों का हेमंत करकरे की हत्या से संबंधित लोगों से नजदिकी संबंध है.
आज यहां पर एक पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए किरीट सोमय्या ने कहा कि, जहां नवाब मलिक के कनेक्शन दाउद गैंग तक पहुंचते है, वहीं उध्दव ठाकरे के भागीदार रहनेवाले कुछ लोगों के संबंध मुंबई पर आतंकी हमला करनेवाले अजमल कसाब को पाकिस्तान से भारत भेजनेवाले लोगों के साथ जुडते है. उध्दव ठाकरे व ठाकरे परिवार के साथ व्यवसायिक संबंध रहनेवालों का कनेक्शन हेमंत करकरे की हत्या करनेवाले लोगों के साथ है. यह बात वे पूरी जिम्मेदारी के साथ सबके सामने रख रहे है.
भाजपा नेता किरीट सोमय्या द्वारा लगाये गये इस आरोप के चलते अब एक बार फिर राज्य में अच्छी-खासी सनसनी मचना तय है.

Back to top button