मुंबई/दि.3 – अंगनवाडी सेविका और मददगार का मानधन बढाने के लिए विपक्ष ने आज बजट सत्र के पांचवे दिन कामकाज का बहिष्कार कर विधानभवन की सीढियों पर आंदोलन किया. सरकार विरोधी नारे लगाए. अमरावती की विधायक सुलभाताई खोेडके ने राज्य में अंगवाडी कर्मचारियों की हडताल की तरफ सदन का ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने नया मोबाइल देने, पोषण ट्रैक मराठी में देने, वेतन बढाने की मांग की. सुलभाताई ने गत 28 फरवरी को ही इस विषय में स्थगन प्रस्ताव दिया था. आज आंदोलन में विपक्ष के नेता अजीत पवार, जयंत पाटिल, नाना पटोले, बालासाहब थोरात, आदित्य ठाकरे, सुलभाताई खोडके, वर्षा गायकवाड, प्रतिभा धानोरकर, जयश्री जाधव, सूमनताई पाटिल सहित महाविकास आघाडी के सभी सदस्यों ने शिंदे सरकार के खिलाफ निर्दशन किए.