
* सबके साथ चर्चा कर निर्णय लेने का किया दावा
मुंबई /दि.29– रायगढ किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक के पास ही स्थित वाघ्या नामक कुत्ते के स्मृति स्थल को लेकर इस समय राज्य में अच्छा-खासा हंगामा मचा हुआ है. जिस पर संताप व्यक्त करते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दो टूक शब्दों में सवाल पूछा की प्रत्येक मामले में विवाद क्यों होना चाहिए. सीएम फडणवीस के मुताबिक सभी को पता है कि, वाघ्या कुत्ते के स्मृति स्थल हेतु होलकरों द्वारा पैसे दिए गए थे. ऐसे में इस मुद्दे को लेकर सभी के साथ चर्चा करते हुए रास्ता निकालना होगा.
सीएम फडणवीस ने आज तुलजापुर और पंढरपुर के मंदिर परिसरों में चल रहे कामों का मुआयना किया. इस समय उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि, वाघ्या कुत्ते के स्मृति स्थल को लेकर विवाद पैदा करने से कुछ भी हासिल नहीं होगा. इस मुद्दे की वजह से धनगर समाज और मराठा समाज आमने-सामने आ रहे है. यह बिलकुल भी योग्य नहीं है. बल्कि इस विषय पर साथ बैठकर रास्ता निकाला जाना चाहिए. साथ ही सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि, उनकी संभाजी राजे छत्रपति से अक्सर ही फोन पर बात होती है और उन्होंने संभाजी राजे को कई बार मिलने का समय भी दिया है. जिसे लेकर कोई गलतफहमी नहीं रखी जानी चाहिए.
* क्या है वाघ्या कुत्ते को लेकर विवाद
छत्रपति शिवाजी महाराज के वाघ्या नामक कुत्ते के ऐतिहासिक अस्तित्व और रायगढ किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक के पास ही स्थित इस कुत्ते के स्मारक को लेकर सवाल उपस्थित किए जा रहे है. छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज संभाजी राजे छत्रपति ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर रायगढ से वाघ्या कुत्ते का पुतला हटाने की मांग की है और कहा है कि, उस कुत्ते के अस्तित्व का समर्थन करनेवाले ऐतिहासिक सबूत नहीं है. खास बात यह है कि, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने भी वाघ्या को लेकर दस्तावेजों में कोई सबूत नहीं रहने की पुष्टि नहीं की है. जिसके चलते पुतला हटाने के युक्तिवाद को बल मिला है और विवाद पैदा हुआ है.