अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में मेडिकल कॉलेज शहर से 10 किमी दूर क्यों?

विधानसभा में विधायक सुलभा खोडके का संतप्त सवाल

* जीएमसी की जगह तय करने एक बार फिर बैठक बुलाने की मांग उठाई
मुुंबई/दि.4 – अमरावती में सरकारी मेडिकल कॉलेज की जगह को लेकर उपमुख्यमंत्री समिति द्वारा जिस जगह के बारे में निर्णय लिया है. वह जगह अमरावती शहर से 10 किमी दूर स्थित है. जहां पर मरीजों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडेगा. चूंकि स्थानीय सर्वसामान्य नागरिकों के साथ ही जिले के आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के मरीजों को वैद्यकीय सेवाएं उपलब्ध करवाने की दृष्टि से ही सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जा रहा है. ऐसे में यदि उक्त सरकारी मेडिकल कॉलेज शहर से 10-15 किमी दूर रहता है, तो 500 से 700 करोड रुपयों के खर्च से बनाया जाने वाला सरकारी मेडिकल कॉलेज जिलावासियों के लिए किसी काम का नहीं रहेगा. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए अमरावती की विधायक सुलभा खोडके ने विधान मंडल के जारी पावस सत्र दौरान विधानसभा में मांग उठाई थी. अमरावती के सरकारी मेडिकल कॉलेज की जगह को लेकर एक बार फिर बैठक आयोजित करते हुए निर्णय लिया गया.
इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, अमरावती का सरकारी मेडिकल कॉलेज शहर के बिचोंबिच होना चाहिए, ताकि जिले के विभिन्न इलाकोंं से आने वाले मरीजों को उसका लाभ मिल सके. इस हेतु अमरावती बायपास मार्ग पर स्थित कृषि विद्यापीठ की करीब 75 हेक्टेअर जमीन में से 25 एकड जमीन सरकारी मेडिकल कॉलेज हेतु लिये जाने का प्रस्ताव सरकार के पास पेश किया गया है. इस संदर्भ में अमरावती के जिलाधीश तथा वैद्यकीय शिक्षा व संशोधन संचालनालय द्वारा 24 मार्च 2022 को डॉ. संजय पराते की अध्यक्षता में नियुक्त समिति को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आवश्यक निर्देश भी जारी किये थे. ऐसे में शहर से 10 किमी दूर स्थित जगह को रद्द करते हुए अमरावती के सरकारी मेडिकल कॉलेज की जगह तय करने हेतु दोबारा बैठक लेकर नये सिरे से निर्णय लिया गया है. विधायक सुलभा खोडके द्वारा उपस्थित किये गये मुद्दे पर जवाब देते हुए वैद्यकीय शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने बताया कि, अमरावती के सरकारी मेडिकल कॉलेज हेतु समिति द्वारा चुनी गई जगह के संदर्भ में काफी शिकायतें आयी है. जिसके चलते पूरे मामले की एक बार फिर जांच की जाएगी और इस बारे में जल्द ही बैठक लेकर योग्य निर्णय लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button