नाशिक/दि.१७ – भारतीय रेलवे ने देश के 6 हजार स्थानकों में वाय-फाय यंत्रणा कार्यान्वित की है. यात्रियों की सुविधा और बढ़ाने के लिये पांच वर्ष में रेलवे ने यह काम किया है. जिसमें महाराष्ट्र के 550 रेलवे स्थानकों का समावेश है. यात्री एवं सर्वसामान्य डिजीटल व्यवस्था से मिलजोल बढ़ाया जा सके, इसलिए रेलवे दुर्गम स्थानकों में यह सुविधा दी जायेगी.
मुंबई में जनवरी 2016 में वाय-फाय उपक्रम की शुरुआत हुई. पश्चिम बंगाल के मिदनापुर यह वाय-फाय सुविधा प्राप्त करने वाला पांच हजार वां, तो झारखंड का हजारीबाग 6 हजारवां स्थानक माना गया. आज ओडीसा जिले के जरपदा स्थानक में भी यह सुविधा कार्यान्वित की गई.
-
वाय-फाय सुविधा कार्यान्वित हुए स्थानक
आंध्रप्रदेश-509,
आसाम-222,बिहार-384,
छत्तीसगढ़-115,दिल्ली-27,
गुजरात-320, कर्नाटक-335,
मध्यप्रदेश-393,
तमिलनाडु-418
उत्तरप्रदेश-762,
पश्चिम बंगाल- 498.