महाराष्ट्र

अगले सप्ताह कॉलेज विद्यार्थियों के लिए व्यापक टीकाकरण अभियान

मुंबई/दि.21 – राज्य में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओें का व्यापक पैमाने पर कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण हो, इस हेतु राज्य सरकार द्वारा जबर्दस्त तैयारियां शुरू की गई है. जिसके तहत आगामी 25 अक्तूबर से 2 नवंबर के दौरान राज्य में करीब 40 लाख महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं का युध्दस्तर पर टीकाकरण किया जायेगा. इससे पहले सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को अपने विद्यार्थियों के टीकाकरण की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध करानी होगी. इस आशय की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा दी गई है.
राज्य के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण अभियान चलाये जाने के संदर्भ में जानकारी देने हेतु स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे तथा उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत ने गुरूवार की दोपहर 3 बजे एक संयुक्त पत्रकार परिषद को संबोधित किया. जिसमें उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोविड संक्रमण का असर कम हो जाने के चलते प्रतिबंधात्मक नियमों को काफी हद तक शिथिल कर दिया गया है और पर्व व त्यौहार का समय जारी रहने के चलते लोगबाग बडे पैमाने पर एक दूसरे से मिलना-जुलना कर रहे है. जिसकी वजह से सार्वजनिक स्थानों पर भीड-भाड बढने लगी है. ऐसे में यदि दीपावली के बाद कोविड संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा पैदा होता है, तो उससे बचाने का काम टीकाकरण के जरिये होगा. उन्होंने बताया कि, महाराष्ट्र में इस समय करीब 70 फीसद नागरिकों को प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है. जिसे जल्द से जल्द शत-प्रतिशत करने के साथ ही दूसरे डोज का टीकाकरण भी पूर्ण करना है. वहीं उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि, राज्य की निजी, सरकारी व स्वायत्त शिक्षा संस्थाओं में करीब 40 लाख विद्यार्थी प्रवेशित है और इस समय महाविद्यालयों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है. ऐसे में सभी विद्यार्थी महाविद्यालयों में जुटेंगे. अत: महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के टीकाकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button