पत्नी ससुराल नहीं आ रही है, 7 ठिकानों पर करता हूं बम विस्फोट
संतप्त पति ने सीधे पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर दी धमकी
पुणे/दि.14– शहर में एक तरफ लोकसभा का मतदान शुरु रहते दूसरी तरफ संतप्त हुए पति ने पुणे पुलिस के नियंत्रण कक्ष को फोन कर शहर में 7 ठिकानों पर बम विस्फोट करने की धमकी दी. इस कारण पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई. पत्नी ससुराल न आने से रोष में पति ने यह कारनामा किया रहने की बात जांच में सामने आई है.
शहर में एक तरफ मतदान शुरु रहते नियंत्रण कक्ष को आए फोन के कारण पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित व्यक्ति को कब्जे में लेकर पूछताछ की. लेकिन सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने राहत की सांस ली. पुणे शहर में पिछले कुछ दिनों से अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. शहर में वाहनों की तोडफोड कर हवा में कोयते लहराकर दहशत मचाने की घटना घटित हो रही है. अपराधियों के मुताबिक पारिवारिक विवाद और कलह भी सामने आ रही है. मामूली कारणों से परिवार में विवाद होते है. कुछ दिन पूर्व एक परिवार में चिकन को लेकर विवाद हुआ. पश्चात मां और बेटे ने मिलकर पिता की बेदम पिटाई की.