नागपुर /दि. 20– लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है. राज्य के पांच निर्वाचन क्षेत्र में मतदान हो रहा है. इसमें विदर्भ के नागपुर ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मां का हाथ पकडकर सपत्नीक मतदान केंद्र पहुंचे. यहां फडणवीस ने मतदान का हक अदा किया.
देवेंद्र फडणवीस ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर यह वीडिओ शेअर किया है. इसमें वह अपनी वृद्ध माता का हाथ पकडकर मतदान केंद्र में ले जाते दिखाई दे रहे है. सोशल मीडिया अकाऊंट पर लिखा है कि, मैने मेरे परिवार के साथ मतदान किया. आप भी बडी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव में उत्साह के साथ शामिल हो. फिलहाल चुनाव के रणसंग्राम में देवेंद्र फडणवीस लगातार चर्चा में है. महायुती की सभा, नामांकन दाखिल करना, रैली, नाराजी और बगावत दूर करना, रणनीति तैयार करने में फडणवीस अव्वल है. राज्य में देवेंद्र फडणवीस 125 से अधिक सभा लेगे ऐसा कहा जाता है. इसमें आज फडणवीस ने सहपरिवार मतदान का अधिकार अदा किया दिखाई देता है. नागपुर में दोपहर एक बजे तक 28.75 प्रतिशत, मध्य नागपुर में 28.42 प्रतिशत, पूर्व नागपुर में 31.30 प्रतिशत, उत्तर नागपुर में 19.48 प्रतिशत, दक्षिण नागपुर में 31.89 प्रतिशत, दक्षिण-पश्चिम नागपुर में 32 प्रतिशत और पश्चिम नागपुर में 30.05 प्रतिशत मतदान हुआ है.